बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के यहां चैत्र नवरात्र में बेटी का जन्म हुआ.
उन्होंने अपनी बेटी का नाम मां दुर्गा के एक स्वरूप पर रखा है.
उन्होंने नवरात्र में पैदा हुई अपनी बेटी का नाम कात्यायनी रखा है.
तेजस्वी यादव की बहन ने बच्ची की कुछ नई तस्वीरें ट्वीट पर शेयर की हैं.
इसी के साथ, उन्होंने कात्यायनी और लालू प्रसाद की एक वीडियो भी ट्वीट की.
वीडियो कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'कात्यायनी अपने प्यारे दादू जी की के साथ'.
तेजस्वी की बहन ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें तेजस्वी और उनकी पत्नी बच्ची के साथ नजर आ रहे हैं.
तेजस्वी की बहन ने कात्यायनी की भी एक क्यूट वीडियो शेयर की है. इसमें बच्ची बेड पर लेटी नजर आ रही है.