तिरुपति में तेजस्वी ने बेटी का कराया मुंडन, मैरिज एनिवर्सरी पर पूरे परिवार संग की पूजा

लालू परिवार इन दिनों तिरुपति बालाजी की शरण में हैं. वहां डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी बेटी का मुंडन संस्कार कराया. 

चार्टर्ड विमान से लालू प्रसाद यादव के साथ राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, उनकी पत्नी राजश्री यादव और तेज प्रताप यादव तिरुपति के लिए रवाना हुए थे.

Credit: Credit name

वहां पहुंचकर लालू परिवार ने तिरुपति बालाजी के दर्शन किए और वहां तेजस्वी यादव की बेटी का मुंडन भी कराया गया.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की पुत्री कात्यायनी का मुंडन कार्यक्रम रखा गया था जहां उसके बाल अर्पण किए गए.

बता दें कि 9 दिसंबर को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मैरिज एनिवर्सरी भी है. इस मौके पर उन्होंने स्पेशल पूजा की 

कात्यायनी के मुंडन कार्यक्रम के बाद उसके पिता तेजस्वी यादव और चारा तेज प्रताप यादव ने अपना सिर मुंडवाया.

तिरुपति में पूजा-पाठ के दौरान तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव वहां के पारंपरिक वेश-भूषा में नजर आए.