बताइये डॉक्टर ने इस पर्चे पर क्या लिखा है... मेडिकल वाले तक नहीं पढ़ सके

23 May 2024

रिपोर्टः वेंकटेश द्विवेदी

मध्य प्रदेश के सतना जिले में डॉक्टर ने पर्चे पर कुछ ऐसा लिखा, जिसे न मेडिकल वाले पढ़ सके और न ही अन्य डॉक्टर.

Photo: Pexels

अब यह पर्चा सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह पर्चा सतना जिले के नागौद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की ओपीडी का है, जिस पर डॉक्टर ने गोल गोल घुमाते हुए कुछ लिखा, जिसे कोई नहीं पढ़ सका.

Photo: Social media

दरअसल, सतना के राहिकवारा के रहने वाले अरविंद कुमार सेन को बदन दर्द और फीवर था, अरविंद अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे थे.

Photo: Pexels

अस्पताल में ओडीपी में मरीजों को देख रहे डॉक्टर के साथ अरविंद ने परामर्श लिया. डॉक्टर ने दवाओं वाले पर्चे पर कुछ लिखा.

Photo: Pexels

इसके बाद अरविंद पर्चा लेकर दवाएं लेने मेडिकल स्टोर पर पहुंचे.

Photo: Pexels

मेडिकल स्टोर पर अरविंद के पास मौजूद डॉक्टर का पर्चा कोई नहीं पढ़ सका.

Photo: Pexels

इसी के साथ पर्चे को अन्य डॉक्टरों को भी दिखाया, लेकिन डॉक्टर भी पर्चे को नहीं पढ़ सके.

Photo: Pexels

इसके बाद पर्चा सोशल मीडया में वायरल होने लगा. मामला सतना के सीएमएचओ तक पहुंचा तो उन्होंने संज्ञान लिया.

Photo: Pexels

अब इस मामले को लेकर सतना सीएमएचओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ड्यूटी डॉक्टर को नोटिस जारी किया है और जवाब-तलब किया है.

Photo: Pexels