15 OCt 2024
Credit: Sagay Raj
बेंगलुरू के एक मंदिर से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है.
यहां पर शंकर नगर के गणेश मंदिर में पूजा पाठ के बीच जो हुआ वह डरा देने वाला था.
दरअसल इसमें कुछ महिलाएं मंदिर में देवी दुर्गा का लोकप्रिय स्तोत्र 'ऐगिरी नंदिनी' गाकर अराधना कर रही थीं.
अचानक एक महिला की चीख सुनाई दी दो खिड़की की ओर झुकी थी और बाहर से कोई उसकी चेन खींच रहा था.
महिला की चेन लगभग 30 ग्राम की थी.वह चीखी तो मंदिर में अफरा तफरी मच गई.
लुटेरा भाग निकला लेकिन ये सब एक फोन के कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.
मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और पुलिस इलाके का सीसीटीवी खंगाल रही है.