फन फैलाए बैठे प्यासे कोबरा ने  बोतल से पिया पानी, Video

फन फैलाए बैठे प्यासे कोबरा ने  बोतल से पिया पानी, Video

By: aajtak.in

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला का एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स जहरीले कोबरा सांप को बोतल से पानी पिला रहा है. 

देखिए वीडियो...

वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी ने दो कोबरा सांप रेस्क्यू किए थे. दोनों सांपों को प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर वे जंगल में छोड़ने गए थे. 

जंगल में दोनों कोबरा को जितेंद्र ने प्लास्टिक के डिब्बे से निकाला. दोनों कोबरा फुंफकार मारते हुए अपनी जगह पर फन फैलाकर बैठ गए.

जितेंद्र कुछ देर तक समझ ही नहीं पाए कि कोबरा जंगल में क्यों नहीं जा रहे हैं. फिर उन्हें एहसास हुआ कि गर्मी की वजह से कोबरा प्यासे हो सकते हैं. 

उन्होंने पानी का बोतल मंगवाई और एक कोबरा को पानी पिलाने लगे. तब तक दूसरा कोबरा उसके पीछे फन फैलाए अपनी बारी का इंतजार करता रहा.

जितेंद्र ने बताया कि उन्होंने एक के बाद एक दोनों कोबरा को बॉटल से पानी पिलाया. इसके बाद वे आराम से जंगल में चले गए.