तूफान में उड़ी चलती बस की छत, डर गए पैसेंजर्स, देखें VIDEO

Byline: Pramod

31 May 2023

चेन्नई और आसपास के इलाकों में मंगलवार को भीषण गर्मी के दौरान अचानक तेज हवाएं चलने लगीं. 

तिरुवल्लुर में तेज हवाएं चलने से एक बस की छत ही उखड़ गई. जब ये घटना हुई बस में यात्री सवार थे.

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें तेज हवाओं के कारण चलती बस की छत उखड़ती हुई नजर आई है.

इसके बाद ड्राइवर ने बस रोकी और यात्री जल्दी-जल्दी बस से नीचे उतरे. 

वहीं, कुछ पैसेंजर्स घटना का वीडियो भी बनाते नजर आए.