मिनी गोवा कही जाती है छत्तीसगढ़ की ये खूबसूरत जगह, देखें तस्वीरें

By Devendra Mishra

01 Sep 2023

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्थित गंगरेल बांध काफी एरिया में फैला हुआ है. प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण यह पर्यटक स्थल काफी फेमस है.

गंगरेल बांध छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में है. यह बांध चारो दिशाओं से प्राकृतिक पर्यावरण से घिरा हुआ है. यह जगह धमतरी से 15 किलोमीटर दूर है.

गंगरेल बांध को रवि शंकर सागर के नाम से भी जाना जाता है. इसका निर्माण छत्तीसगढ़ की महानदी पर हुआ है. चारों तरफ पहाड़ी इलाका है. यहां काफी पर्यटक आते हैं.

गंगरेल बांध का विशाल स्वरूप पर्यटकों का मन मोह लेता है. इस जगह पर हर साल लाखों सैलानी आते हैं. यह बांध देखने में समुद्र जैसा प्रतीत होता है. 

गंगरेल बांध को गोवा बीच के स्वरूप की तरह डेवलप किया गया है. यह जगह पिकनिक स्पॉट के लिए प्रसिद्ध है.

पर्यटकों के लिए गंगरेल बांध में रिजॉर्ट भी है, साथ ही साथ आर्टिफिशियल बीच का भी निर्माण किया  गया है.

लोगों का कहना है कि  गंगरेल बांध प्राकृतिक सौंदर्य का केंद्र है. इस जगह पर प्रतिवर्ष पिकनिक के लिए सैलानी आते हैं और प्राकृतिक वातावरण का अनुभव करते हैं.

सैलानियों ने कहा कि गंगरेल बांध पर प्रकृति का नजारा सूर्य उदय और सूर्यास्त देखने में काफी सुंदर लगता है, ये काफी लोकप्रिय है.

गंगरेल बांध में कृत्रिम समुद्र तट का निर्माण किया गया है. चारो ओर रेत ही रेत है. यहां बोटिंग, पैरासिलिंग, वाटर साइकल, वाटर बाइक राइडिंग जैसी एक्टिविटीज होती हैं.