15 अगस्त... आज ही के दिन यानी 15 अगस्त 1947 में देश ब्रिटिश हुकूमत से आजाद हुआ था. आज देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.
Credit: PTI
कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश भर में शान से तिरंगा लहरा रहा है.
Credit: PTI
15 अगस्त पर हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली के एतिहासिक लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया.
लाल किले की प्राचीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा फहराया और ध्वजारोहण के बाद पीएम ने राष्ट्र को संबोधित किया.
देश के अलग-अलग हिस्सों में तिंरगा फहराकर जश्न मनाया जा रहा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस 2023 पर जयपुर में अपने आवास पर तिरंगा फहराया है.
राजस्थान के जयपुर में इमारतें तिरंगे के रंग में जगमगा उठी हैं. स्वतंत्रता दिवस के उत्साह में शहरों में तिरंगा थीम की लाइटिंग की गई है.
जम्मू-कश्मीर में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए इकट्ठा हुए लोगों ने श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा लहराया है.
आजादी के 77वें जश्न में गुजरात के वलसाड में इमारतें तिरंगे के रंग में रंग चुकी हैं. बिल्डिंग पर तिंरगा थीम की लाइटिंग बेहद खूबसूरत लग रही है.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मदुरई में छात्रों देशभक्ति नृत्य प्रदर्शन कर आजादी के 77 साल का जश्न मनाया है.
त्रिपुरा के अगरतला में बेगद शानदार लेजर लाइट शो दिखाया गया जिसमें तिरंगा थीम की लाइट और साउंड देकर आजादी की खुशी मनाई गई.
उत्तर प्रदेश का वाराणसी रेलवे स्टेशन तिरंगा के केसरिया, हरे और सफेद रंग से जगमगा उठा. यह दिखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है.
77वें स्वतंत्रता दिवस पर तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भी जोरो-शोरों से जश्न मनाया गया है. यहां की मशहूर चारमिनार को तिरंगा थीम की लाइटिंग से सजाया गया है.
वेस्ट बंगाल में आजादी का जश्न देखने बनता है. यहां स्वतंत्रता दिवस पर कलकत्ता उच्च न्यायालय, हावड़ा ब्रिज और विक्टोरिया मेमोरियल को तिरंगे रंग में रोशन किया गया है.