14 August 2023
Credit: ANI/PTI
देशभर में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. पिछले कई दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में तिरंगा यात्रा चल रही है जिसका समापन कल होगा.
Credit: ANI/PTI
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर तरफ लोग राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत दिख रहे हैं. डल झील में भी दिल छू लेने वाला नजारा दिखा.
Credit: ANI/PTI
इसके साथ ही जगह जगह इमारतों, पुलों और सार्वजनिक जगहों पर शानदार लाइटिंग भी की गई है.
Credit: ANI/PTI
जम्मू-कश्मीर के रियासी में स्वतंत्रता दिवस से पहले चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर 750 मीटर लंबे तिरंगे के साथ तिरंगा रैली निकाली गई.
Credit: ANI/PTI
रात के वक्त चिनाब नदी पर बना पुल तिरंगे रंग से जगमग नजर आया.
Credit: ANI/PTI
भारतीय सेना के जवानों ने लद्दाख के लेह में कर्नल रिंचेन के स्मारक से हॉल ऑफ फेम तक तिरंगा यात्रा निकाली.
Credit: ANI/PTI
अनंतनाग में मट्टन स्थित मार्तंड सूर्य मंदिर भी तीन रंग में लिपटा हुआ बेहद खूबसूरत लग रहा है.
Credit: ANI/PTI
इसके अलावा सीआरपीएफ ने भी आज श्रीनगर में 'हर घर तिरंगा' वॉकथॉन का आयोजन किया.
Credit: ANI/PTI
श्रीनगर की सड़कें भी तिरंगे रंग में जगमग नजर आईं.
Credit: ANI/PTI