सिरदर्द बन गए हैं ये मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर, लेडी डॉन भी शामिल!
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने कुछ टॉप मोस्ट गैंगस्टरों और उनके सहयोगियों पर बड़ी कार्रवाई की है. NIA ने सोमवार को उत्तर भारत में करीब 60 जगहों पर छापेमारी की.
एनआईए की रडार पर कई टॉप गैंग और उससे जुड़े अपराधी हैं. ये दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों में ऑपरेट करते हैं और एजेंसियों के लिए खासा सिरदर्द बने हुए हैं.
ये गैंगस्टर भारत में जेलों बैठकर या विदेश से ऑपरेट कर रहे हैं. इन पर टारगेट किलिंग से लेकर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप है. आइए जानते हैं इनके बारे में.
लॉरेंस बिश्नोई पर 65 से ज़्यादा मामले हैं. इसका गैंग कनाडा और दुबई से भी ऑपरेट करता है. मूसेवाला के मर्डर से लेकर सलमान खान को धमकी देने के मामले में सुर्खियां बटोर चुका है.
काला जठेड़ी का असली नाम संदीप उर्फ काला है. उसकी और उसके गुर्गों की करतूतों की एक लंबी फेहरिस्त है. पकड़े जाने से पहले जठेड़ी पर 7 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
नीरज बवाना का नाम दिल्ली-एनसीआर में किसी खौफ से कम नहीं. उस पर हत्या, लूट और जान से मारने की धमकी जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. वह इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद है.
इस लिस्ट में जितेंदर जोगी भी शामिल है. जोगी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शूटआउट में मारा गया था. हालांकि, उसका गैंग अभी एक्टिव है. इसलिए यह गैंग एजेंसियों की नजर में है.
सुनील मान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया पर जितेंद्र जोगी की हत्या करवाने का शक है. ताजपुरिया दिल्ली की जेल से ही ऑपरेट करता है.
सूबे गुर्जर पर हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी वसूलने समेत कई जघन्य मामले दर्ज हैं. गुर्जर को मई 2021 में दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था.
संदीप ढिल्लू पर दिल्ली और हरियाणा में हत्या, एक्सटॉर्शन के कई मामले हैं. ढिल्लू को मई 2020 में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. तब इस अपराधी पर 2 लाख रुपये का इनाम भी था.
गैंगस्टर आनंदपाल की मौत के बाद लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उसका गैंग संभाल रही है. अनुराधा को किडनैपिंग एक्सपर्ट माना जाता है. एमबीए कर चुकी अनुराधा कई भाषाओं की जानकार है.
गैंगस्टर कौशल गुड़गांव अपने ही गांव के छैलू और उसके बाप के मर्डर केस से चर्चा में आया था. उस पर हत्या और कई दूसरे संगीन मामले दर्ज हैं.