सिरदर्द बन गए हैं ये मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर, लेडी डॉन भी शामिल! 

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने कुछ टॉप मोस्ट गैंगस्टरों और उनके सहयोगियों पर बड़ी कार्रवाई की है. NIA ने सोमवार को उत्तर भारत में करीब 60 जगहों पर छापेमारी की. 

Pic Credit: ANI 

एनआईए की रडार पर कई टॉप गैंग और उससे जुड़े अपराधी हैं. ये दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों में ऑपरेट करते हैं और एजेंसियों के लिए खासा सिरदर्द बने हुए हैं. 

Pic Credit: ANI 

ये गैंगस्टर भारत में जेलों बैठकर या विदेश से ऑपरेट कर रहे हैं. इन पर टारगेट किलिंग से लेकर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप है. आइए जानते हैं इनके बारे में.

Pic Credit: ANI 

लॉरेंस बिश्नोई पर 65 से ज़्यादा मामले हैं. इसका गैंग कनाडा और दुबई से भी ऑपरेट करता है.  मूसेवाला के मर्डर से लेकर सलमान खान को धमकी देने के मामले में सुर्खियां बटोर चुका है.

Pic Credit: File Photo

काला जठेड़ी का असली नाम संदीप उर्फ काला है. उसकी और उसके गुर्गों की करतूतों की एक लंबी फेहरिस्त है. पकड़े जाने से पहले जठेड़ी पर 7 लाख रुपये का इनाम घोषित था. 

Pic Credit: File Photo

नीरज बवाना का नाम दिल्ली-एनसीआर में किसी खौफ से कम नहीं. उस पर हत्या, लूट और जान से मारने की धमकी जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. वह इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद है. 

Pic Credit: File Photo

इस लिस्ट में जितेंदर जोगी भी शामिल है. जोगी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शूटआउट में मारा गया था. हालांकि, उसका गैंग अभी एक्टिव है. इसलिए यह गैंग एजेंसियों की नजर में है. 

Pic Credit: File Photo

सुनील मान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया पर जितेंद्र जोगी की हत्या करवाने का शक है. ताजपुरिया दिल्ली की जेल से ही ऑपरेट करता है. 

Pic Credit: File Photo

सूबे गुर्जर पर हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी वसूलने समेत कई जघन्य मामले दर्ज हैं.  गुर्जर को मई 2021 में दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था.

Pic Credit: File Photo

संदीप ढिल्लू पर दिल्ली और हरियाणा में हत्या, एक्सटॉर्शन के कई मामले हैं. ढिल्लू को मई 2020 में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. तब इस अपराधी पर 2 लाख रुपये का इनाम भी था.

Pic Credit: File Photo

गैंगस्टर आनंदपाल की मौत के बाद लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उसका गैंग संभाल रही है. अनुराधा को किडनैपिंग एक्सपर्ट माना जाता है. एमबीए कर चुकी अनुराधा कई भाषाओं की जानकार है. 

Pic Credit: File Photo


गैंगस्टर कौशल गुड़गांव अपने ही गांव के छैलू और उसके बाप के मर्डर केस से चर्चा में आया था. उस पर हत्या और कई दूसरे संगीन मामले दर्ज हैं. 

Pic Credit: File Photo