आरपीएफ ने चलती ट्रेन में कछुआ तस्करी का पर्दाफाश किया है. आरपीएफ ने डेढ़ सौ कछुए बरामद किए हैं.
घटना दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की है. इस मामले में 9 लोगों को अरेस्ट किया है. इनमें महिलाएं भी शामिल हैं.
आरपीएफ ने मामले की जानकारी वन विभाग को दे दी है और बरामद कछुओं को वन विभाग को सौंप दिया है.
इन कछुओं को वन विभाग द्वारा नदी में छोड़ा जाएगा. इन कछुओं को नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद किया गया.
प्रयागराज और डीडीयू जंक्शन के बीच स्लीपर क्लास में सफर कर रहे कुछ लोगों पर आरपीएफ की नजर पड़ी.
शक होने पर जब आरपीएफ के जवानों ने इनके सामान की तलाशी ली तो हैरान रह गए. सीट के नीचे बोरियों में कछुए थे.
जवानों ने जब इन बोरियों को खुलवाया तो हैरान रह गए. 21 बोरियों में कुल डेढ़ सौ कछुए रखे हुए थे.
बरामद कछुओं और तस्करों को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर स्थित आरपीएफ थाने पर सुपुर्द कर दिया.