31 Jan 2024
लंबे इंतजार के बाद पहाड़ों पर अब लगातार बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है.
मौसम विभाग द्वारा जारी बर्फ़बारी के पूर्वानुमान के चलते बर्फ देखने की चाहत में पर्यटकों ने हिमाचल प्रदेश का रुख किया.
हज़ारों वाहनों ने भी अटल टनल होते हुए लाहौल घाटी का रुख किया और काफी तादाद में पर्यटक जमा हो गए.
बर्फबारी होता देख लाहौल प्रशासन ने सभी पर्यटकों को मनाली की और भेजना शुरू किया लेकिन अटल टनल के साउथ पोर्टल में सड़क पर बर्फ के चलते वाहन फिसलने लगे.
जिसके बाद थोड़ी ही देर में सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. जानकारी के मुताबिक, अटल टनल और इसके आसपास के इलाकों में भारी बर्फ़बारी हो रही है.
भारी बर्फ़बारी की वजह से गाड़िया निकालने में पुलिस को भी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.