02 January 2025
नए साल के जश्न के लिए पहाड़ों में लोगों की भीड़ उमड़ी है. इसी भीड़ में पांच लोग फंस गए.
मामला चमोली का है, जहां इनकी गाड़ी बर्फ में फंस गयी. 27 दिसंबर से ये लोग यहीं फंसे थे. आज इनका रेस्क्यू हुआ है
ये लोग ऋषिकेश के रहने वाले हैं. नए साल का जश्न मनाने के लिए चमोली गए थे लेकिन जश्न का रंग फीका पड़ गया.
हालांकि इस बीच गमसाली में आईटीबीपी के जवानों ने इनका ख्याल ऱखा.
इन लोगों को सुरक्षित निकाला गया हालांकि इनकी गाड़ी चमोली में फंसी हुई है.