26 Sep 2024
ओडिशा के पुरी में भारी बारिश के चलते ऐतिहासिक कोणर्क मंदिर में जलभराव हो गया है, जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
पुरी स्थित कोणार्क सूर्य मंदिर का प्रवेश द्वार भी जलमग्न हो गया है, जिससे पर्यटकों को घुटनों तक पानी से होकर गुजरना पड़ा.
यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल कोणार्क सूर्य मंदिर में बाढ़ के कारण पर्यटकों के लिए इस क्षेत्र में घूमना मुश्किल हो गया. वहीं, कई लोग फिसलन भरी परिस्थितियों के कारण दुर्घटनावश गिर गए और उन्हें चोट आई.
प्रवेश द्वार पर पानी भर जाने से अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई. पर्यटक अपने पैर जमाए रखने के लिए संघर्ष करते देखे गए, जबकि वे अपनी यात्रा का आनंद लेने की कोशिश कर रहे थे.
यह पहली बार नहीं है, जब कोणार्क मंदिर में जलभराव हुआ हो. दरअसल, इस मंदिर में जल निकासी की उचित व्यवस्था ना होने के कारण थोड़ी सी बारिश में ही पानी भर जाता है.
वहीं पुरी जिले के एएसआई के अधीक्षक का कहना है कि सूर्य मंदिर में जलभराव की कोई संभावना नहीं है क्योंकि मंदिर के चारों ओर मोटर प्रणाली स्थापित की गई है, जिसकी मदद से कुछ ही मिनटों में पानी निकल जाता है.