13 Feb 2024
गाजीपुर बॉर्डर हो या टिकरी, संभू बॉर्डर हो या सिंघू बॉर्डर... हर जगह जबरदस्त पहरा है और दिल्ली की सीमाएं छावनी में तब्दील हो हैं.
अगर आप दिल्ली से हरियाणा की तरफ जाने वाले हैं तो ये 4 रूट फॉलो कर सकते हैं.
डाबर चौक - मोहन नगर - गाजियाबाद - हापुड रोड - जीटी रोड - दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे - डासना - ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से यात्रा हो सकती है.
इंद्रपुरी लोनी - पूजा पावी- पंचलोक - मंडोला - मसूरी - खेकड़ा (29 किमी) ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जा सकते हैं.
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन से पूजा पावी से पंचलोक - मंडोला-मसूरी - खेकड़ा पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे भी विकल्प हो सकता है.
ट्रोनिका सिटी मार्ग से दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे होते हुए मंडोला - मसूरी - खेकड़ा - ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जा सकते हैं.