किसानों के प्रदर्शन के बीच दिल्ली बॉर्डर पर जबरदस्त ट्रैफिक जाम, तस्वीरों में देखें हाल

21 Feb 2024

किसानों के प्रदर्शन के बीच दिल्ली की सीमा पर जबरदस्त ट्रैफिक जाम लगा है.

Traffic due to Farmers' Protest

गाजीपुर बॉर्डर और दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर लंबा जाम है. वहीं कालिंदी रूट पर जबरदस्त जाम है.

Traffic due to Farmers' Protest

रजोकरी बॉर्डर पर गुड़गांव से दिल्ली आने वाले रूट पर भी भारी जाम लगा है.

Traffic due to Farmers' Protest

यहां कई कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइन हैं. घंटे भर इंतजार करके गाड़ियां यहां से आगे बढ़ पा रही हैं.

Traffic due to Farmers' Protest

रजोकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने भारी सुरक्षा के इंतजाम किए हैं, बाइक सवारों की भी जांच की जा रही है.

Traffic due to Farmers' Protest