2 फिट तक पानी और 5KM लंबा जाम, गुरुग्राम की सड़कें यूं बनीं दरिया

21 June 2023

गुरुग्राम में आज भारी बारिश के बाद सड़कें जाम हो गईं. यहां तेज बारिश से सड़कों पर 2 फीट से ज्यादा पानी भर गया है. 

Rain in Gurugram

सुबह-सुबह कई गाड़ियां पानी में डूबी हुई दिखाई दीं. आज सुबह गुरुग्राम में हुई तेज बारिश और उसके बाद की तस्वीरें आपके सामने हैं.

Traffic Jam in Gurugram

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बारिश के बाद हाइटेक से सिटी का क्या मंजर है.

Traffic Jam in Gurugram

यहां कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति है, जिसके चलते गुरुग्राम के कई इलाकों में जाम लग गया है.

Traffic Jam in Gurugram

दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे पर करीब 5 किलोमीटर तक गाड़ियां ही गाड़ियां नजर आ रही हैं.

Traffic Jam in Gurugram

लंबे जाम से सुबह दफ्तर जाने वालों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि ट्रैफिक पुलिस जाम से निजात दिलाने में जुटी हुई है.

Traffic Jam in Gurugram

ताजा बारिश से गुरुग्राम का नरसिंहपुर चौक का हाल बेहाल है. बता दें कि दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में अभी मॉनसून नहीं पहुंचा है.

Traffic Jam in Gurugram

इसके बावजूद यहां की सड़कें लबालब हैं, जब मॉनसून दस्तक देगा उसके बाद के हाल पर अभी से सवाल उठ खड़े हुए हैं. 

Traffic Jam in Gurugram