जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार सुबह एक ट्रेन पटरी से उतर गई.
हादसा सेंट्रल कश्मीर स्थित बडगाम जिले में मजहोम इलाके में हुआ.
बारामूला-बनिहाल सेक्शन में हुए इस हादसे में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
शुक्रवार सुबह जैसे ही ट्रेन मजहोम रेलवे स्टेशन से रवाना हुई, गाड़ी पटरी से उतर गई.
रेलवे अधिकारी के मुताबिक, सभी यात्री सुरक्षित हैं. जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ.
जैसे ही हादसे की खबर मिली, संबंधित अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए.
अधिकारियों के मुताबिक, हादसे की सही वजह जानने के लिए जांच की जाएगी.