भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की ट्रेनी अधिकारी अनु बेनीवाल अपने सख्त मिजाज और बेखौफ छवि के चलते चंबल के खनन माफिया के लिए काल बनी हुई हैं.
Credit: Instagram
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बिजौली थाने का जिम्मा संभाल रहीं ट्रेनी IPS अनु बेनीवाल ने लोकेशन ट्रेस करने वाले एक माफिया को गिरफ्तार किया है. अवैध खनन में शामिल आरोपी IPS अधिकारी पर नजर रखता था.
Credit: Instagram
यही नहीं, भिंड कांग्रेस जिलाध्यक्ष के दफ्तर में चल रहे जुए के फड़ पर भी इसी IPS ने छापा मारा. तमाम राजनीतिक दबाव के बावजूद IPS अपने कर्तव्य के प्रति अडिग रहीं और आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर दी.
Credit: Instagram
बिजौली थाना प्रभारी IPS अनु बेनीवाल एक महीने के भीतर अवैध खनन में लिप्त 20 से ज्यादा डंपरों पर कार्रवाई कर चुकी हैं.
Credit: Instagram
दिल्ली में पली-बढ़ीं चर्चित पुलिस अधिकारी अनु बेनीवाल 2022 बैच की IPS अधिकारी हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से अनु ने उच्च शिक्षा हासिल की है.
Credit: Instagram
प्रख्यात हिंदू कॉलेज से अनु बेनीवाल ने B.Sc और फिर M.Sc पूरा किया. इसके बाद फिर फिजिक्स में रिचर्स वर्क किया.
Credit: Instagram
कॉलेज की पढ़ाई के बाद सिविल सेवा में जाने की इच्छुक अनु बेनीवाल ने UPSC की तैयारी शुरू की और भूगोल को अपना वैकल्पिक विषय बनाया.
Credit: Instagram
साल 2017 में अनु ने UPSC प्री एग्जाम दिया लेकिन वह सफलता हासिल नहीं कर पाईं. फिर 2017, 2018 और 2019 में यूपीएससी मेन्स और इंटरव्यू नहीं निकल पाया था.
Credit: Instagram
सिविल सर्वेंट बनने के लिए सतत प्रयासरत अनु बेनीवाल ने 2020 में UPSC ने 638वीं रैंक हासिल की. इसके बाद 2022 में फिर UPSC परीक्षा देकर अनु ने 217वीं रैंक प्राप्त कर IPS बनने का सपना पूरा किया.
Credit: Instagram
2023 में अनु बेनीवाल ने शादी डॉ आयुष जाखड़ से शादी रचाई. डॉ आयुष भी 2022 बैच के IPS अफसर हैं. UPSC परीक्षा उनकी 174वीं रैंक आई थी.
Credit: Instagram