लगातार पड़ रहे घने कोहरे ने एक तरफ जहां आम जनजीवन को प्रभावित किया है वहीं इसका सीधा असर सड़क और रेल यातायात पर पड़ रहा है.
घने कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार काफी कम हो गई है और अपने सही समय से चलने के लिए मशहूर राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी 10-10 घंटे की देरी से चल रही है.
एक तरफ कड़ाके की सर्दी और ऊपर से ट्रेनों की लेट लतीफी ने यात्रियों का हाल बेहाल कर दिया है. आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि घने कोहरे की चादर ने किस तरह से पूरे स्टेशन परिसर को अपने आगोश में ले लिया है.
ये तस्वीरें दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से ट्रेनों की रफ्तार थम गई है.
दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरने वाली नई दिल्ली से चलकर रांची जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली राजेंद्र नगर तेजस देरी से चल रही हैं.
दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरने वाली नई दिल्ली से चलकर रांची जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली राजेंद्र नगर तेजस देरी से चल रही हैं.
राजधानी एक्सप्रेस सहित मगध एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस और भावनगर आसनसोल एक्सप्रेस सहित गजरौला ट्रेन 10 से 12 घंटे की देरी से चल रही है.
ट्रेनों की देरी से चलने से यात्री परेशान हैं. राजधानी एक्सप्रेस से गुवाहाटी जाने वाले एक यात्री ने बताया कि उनकी ट्रेन आधी रात 1:30 बजे की थी लेकिन तकरीबन 12 घंटे की देरी से चल रही है. इस भीषण सर्दी में उनकी बुजुर्ग मां और बहन भी ट्रेन का इंतजार कर रही हैं.
उन्होंने बताया कि पहले तो वह लोग खुले में ही बैठे रहे लेकिन काफी देर बाद उन्हें वेटिंग हॉल में जगह मिली. इसी तरह दानापुर जाने वाले एक यात्री ने बताया कि वह संघमित्रा एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे हैं. उनकी ट्रेन 4 घंटे लेट है और इस सर्दी में ट्रेन का इंतजार करना काफी मुश्किल साबित हो रहा है.
संपर्क क्रांति का इंतजार कर रही माधुरी नाम की यात्री ने बताया कि वह वाराणसी से आ रहे हैं और उनको सियालदह जाना है लेकिन ट्रेन काफी लेट है और इस सर्दी में ट्रेन का इंतजार करना भारी पड़ रहा है.
सीमांत नाम के एक यात्री ने बताया कि वह भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमारी ट्रेन को रात में 1:37 पर आना था लेकिन अभी तक पहुंचा नहीं है और ट्रेन 12 घंटे लेट हो गई है. पूरी रात यहां पर बैठकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ा.