कुछ ट्रेनें कैंसिल तो कई लेट, घने कोहरे की वजह से रेल यातायात प्रभावित, देखें लिस्ट

25 Jan 2024

उत्तर भारत में आज भी घने कोहरे की चादर छाई रही, जिसके चलते रेल यातायात प्रभावित रहा और मुसाफिरों को मुश्किल का सामना करना पड़ा.

Trains late or Cancelled 

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की परत और उत्तर मध्य प्रदेश और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में मध्यम कोहरे की परत देखी गई.

Trains late or Cancelled 

इसके चलते राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी 12-12 घंटे लेट चल रही हैं और कड़ाके की सर्दी और शीतलहर में ट्रेनों के इंतजार में मुसाफिर बेहाल हैं.

Trains late or Cancelled 

गाड़ी संख्या 22811 भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या  12314 नई दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 12302 नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 12-12 घंटे की देरी से चल रही हैं.

गाड़ी संख्या 12310 नई दिल्ली राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस 11 घंटे की देरी से चल रही है. वहीं, गाड़ी संख्या 22824 नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 21 घंटे की देरी से चल रही है.

गाड़ी संख्या 12394 नई दिल्ली पटना संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 10 घंटे की देरी से चल रही है और गाड़ी संख्या 12304 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 8 घंटे की देरी से चल रही है.

गाड़ी संख्या 20502 आनंद विहार अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस 9 घंटे की देरी से चल रही है. वहीं गाड़ी संख्या 12941 भावनगर आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस 7 घंटे की देरी से चल रही है.

गाड़ी संख्या 12988 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस 5:30 घंटे की देरी से, गाड़ी संख्या 12322 मुंबई हावड़ा मेल 10 घंटे और गाड़ी संख्या 12311 हावड़ा कालका नेताजी एक्सप्रेस 7 घंटे की देरी से चल रही है.

गाड़ी संख्या 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस और 12505 कामाख्या आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस को आज कैंसिल कर दिया गया है.

गाड़ी संख्या  12802 नई दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 4 घंटे, गाड़ी संख्या 20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस 8 घंटे की देरी से चल रही है.

गाड़ी संख्या  13258 आनंद विहार दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 6 घंटे, गाड़ी संख्या 22450 नई दिल्ली गुवाहाटी एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 15657 ब्रह्मपुत्र में 4 घंटे की देरी से चल रही हैं.

गाड़ी संख्या 18104 अमृतसर टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 13201 पटना एलटीटी एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से चल रही हैं.

गाड़ी संख्या 15548 लोकमान्य तिलक रक्सौल एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से व गाड़ी संख्या 12368 आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस 14 घंटे की देरी से चल रही है.

गाड़ी संख्या 12398 नई दिल्ली गया महाबोधि एक्सप्रेस 15 घंटे की देरी से चल रही है व गाड़ी संख्या 15633 बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस 8 घंटे की देरी से चल रही है.