मुंबई में किन्नर समाज द्वारा सैलून खोला गया है.
इस सैलून में काम वाले सभी लोग किन्नर समाज से ताल्लुक रखते हैं. अभी करीबन 7 ट्रांसजेंडर यहां काम कर रहे हैं.
इस सैलून को शुरू करने वाली जैनब हैं, जो ख़ुद किन्नर समाज से आती हैं. जैनब का कहना है कि यह कदम बेहद ज़रूरी था क्योंकि किन्नर समाज के लोगों को सशक्त करना बेहद ज़रूरी है.
इस सैलून में ट्रांसजेंडर को सैलून से जुड़े सभी काम सिखाए जाएंगे साथ ही उन्हें नौकरी भी दी जाएगी.
इस प्रोजेक्ट को शुरू करने में 'Deutsche' बैंक और 'Rotary club of India' का भी सहयोग है.
ट्रांसजेंडर भी बाकि लोगों की तरह आम है यह बताने के लिए इस सैलून को खोला गया है ताकि समाज में लोगों के बीच उन्हें भी बराबर और पूरी इज्जत मिले.