हाउसवाइफ, विधायक फिर मंत्री... शादी के 22 साल बाद तलाक से चर्चा में आईं स्वाति
04 April 2023
स्वाति सिंह की शादी 18 मई 2001 को दयाशंकर सिंह के साथ हुई. दोनों ही बलिया के रहने वाले हैं.
2017 के चुनाव से ठीक पहले स्वाति सिंह ने घर से निकलकर सियासत में कदम रखा था. राजनीति में उनकी एंट्री बेहद नाटकीय रही थी.
दयाशंकर सिंह ने बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ एक विवादित बयान दे दिया था. बसपा नेताओं ने इसके विरोध में स्वाति सिंह और उनकी बेटी के खिलाफ टिप्पणी कर दी.
बस यहीं से स्वाति सिंह ने मायावती और बसपा नेताओं के खिलाफ जो मोर्चा खोला दिया. इसके बाद स्वाति सिंह को बीजेपी ने चुनाव लड़वाया.
उन्हें योगी सरकार में मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. स्वाति सिंह मंत्री बनने के साथ ही विवादों का जो नाता शुरू हुआ वो लगातार जारी रहा.
लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति में दोनों की मुलाकात हुई थी. दोनों एबीवीपी से जुड़े थे. कई कार्यक्रम में दोनों की मुलाकात होने लगी थी.