पुराने स्कूटर से मां को भारत भ्रमण करवा रहे हैं मैसूर के दक्षिणामूर्ति

By Aajtak.in

24 March 2023

कर्नाटक के मैसूर निवासी दक्षिणामूर्ति कृष्णकुमार अपनी 73 वर्षीय बुजुर्ग मां चौदारथना अम्मा को लेकर भारत भ्रमण पर निकले हैं

अब तक वो अपने पुराने स्कूटर से अपनी मां के साथ 65 हजार किलोमीटर का सफर कर चुके हैं. इस समय वह महाराष्ट्र के नागपुर पहुंचे हैं.

इन दिनों दक्षिणामूर्ति और उनकी मां हेल्मेट पहनकर पुराने स्कूटर पर सवार होकर नागपुर की सड़कों पर भ्रमण करते हुए नजर आ रहे हैं.

इन मां-बेटे की कहानी बेहद दिलचस्प हैं. दक्षिणामूर्ति ब्रह्मचारी हैं, उन्होंने शादी नहीं की. वह बेंगलुरु की एक मल्टीनॅशनल कंपनी में बड़े पद पर कार्यरत थे.

साल 2016 से पहले दक्षिणामूर्ति ज्वाइंट फैमिली में रहते थे, उनका 10 लोगों का परिवार था. पिता की मृत्यु के बाद वह अपनी मां के साथ बंगलुरु आ गए.

दक्षिणामूर्ति बताते हैं कि उनकी मां चौदारथना अम्मा ने घर और घर की चारदीवारों के अलावा बाहर की दुनिया कभी नहीं देखी थी.

एक दिन दक्षिणामूर्ति की मां ने बेटे से कहा कि वह भारत भ्रमण करना चाहती हैं. इसके बाद दक्षिणामूर्ति ने अपनी मां की इच्छा के लिए अपनी मोटी तनख्वाह वाली नौकरी छोड़ दी.

साल 2018 में दक्षिणामूर्ति अपनी मां के साथ पुराने स्कूटर से निकल पड़े और अब तक भारत भ्रमण कर रहे हैं. 

दक्षिणामूर्ति की कहानी जब उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने सुनी तो उन्होंने कार भेट कर दी, लेकिन दक्षिणामूर्ति कार का इस्तेमाल बेहद जरूरी होने पर ही करते हैं.