यूपी के इस ट्री बैंक से फ्री में मिल रहे पौधे, मगर यह है शर्त...
By: aajtak.in
बैंक का नाम सुनते ही आपके जहन में सबसे पहले क्या आता है? पैसा… लोन… ईएमआई… आज हम आपको एक बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके घर में हरियाली बिखेर देगा.
नोएडा के सेक्टर 142 में पहला ट्री बैंक खुला है. खास बात ये है कि आप यहां से फ्री में नीम, पीपल, अमरूद, आंवला, बरगद, पिलखन, जामुन और अर्जुन के पेड़-पौधे ले सकते हैं.
ट्री बैंक के संचालक राजीव शर्मा ने बताया ये ट्री बैंक की तीसरी शाखा है. नोएडा से एक ट्री बैंक साल 2017 में गाजियाबाद में शुरु किया था, उसके बाद ग्रेटर नोएडा में इसे शुरू किया गया है.
प्रदीप बताते हैं कि सिर्फ पिछले साल यानी साल 2022 में सिर्फ इसी ट्री बैंक से 9240 पौधे लगाएं गए हैं. सभी पेड़ पूरी तरह ठीक हैं. प्रदीप बताते हैं कि वो आज तक 3 लाख से ज्यादा पौधे लगा चुके हैं.
इस ट्री बैंक को राजीव और प्रदीप मिलकर चलाते हैं. दोनों की शर्त ये कि जो भी फ्री ट्री ले जाएगा, वो उसे लगाकर उसकी फोटो और लोकेशन भेजेगा.
राजीव ने अपनी 2 बीघा जमीन प्रदीप को ट्री बैंक के लिए दी है. वह भी इस मुहिम का हिस्सा भी बन गए हैं. सोशल मीडिया पर भी ट्री बैंक ने अच्छा नाम बना लिया है.
रोजाना ट्री बैंक से सैकड़ों लोग मुफ्त ट्री लेकर जाते हैं. जिस दिन अयोध्या में नए मंदिर में रामलला विराजमान होंगे, हम उस दिन बड़ी संख्या में लोगों से पौधारोपण करवाएंगे.
राजीव ने बताया कि हम लोगों से बीज से खुद ही घर में पौधा तैयार करना सिखाएंगे. बीजे से बने पौधे को रामलला की स्थापना के दिन लगवाएंगे.
प्रदीप और राजीव की ये मुहिम रंग ला रही है. कितना अच्छा हो कि देश के हर कोने में इस तरह का एक ट्री बैंक हो, ताकि लगातार प्रदूषित हो रही हवा को भी साफ करने में कुछ मदद मिल सके.