Aajtak.in
रक्षाबंधन के त्योहार पर जगह-जगह तरह-तरह की राखियां मिल रही हैं और भाई-बहनों को खूब पसंद आ रही हैं. लेकिन इस बार कुछ खास राखियां भी हैं, जो पहली बार नजर आ रही हैं.
चंद्रयान-3 की कामयाबी इन दिनों बड़ी चर्चा का वजह बना हुआ है. इसकी लोकप्रियता राखियों में भी देखने को मिल रही है. इस बार बाजार में चंद्रयान के थीम की राखियां छाई हुई हैं.
इसके अलावा I love Bro, Super Bro, Selfie Bro जैसे कई टैग के साथ वाली राखियां भी मार्केट में छाई हुई हैं.
बच्चों के लिए उनके पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां भी खूब खरीदी जा रही हैं.
इसमें मोटू-पतलू, McQueen, बाल हनुमान और तरह-तरह के कार्टून कैरेक्टर शामिल हैं.
बच्चों में पिकाचू और डोरेमॉन का क्रेज़ इस साल भी बना हुआ है.
इसके अलावा मार्केट में चांदी की राखियों को भी खूब पसंद किया जा रहा है. जिन्हें बाद में पैंडेंट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.
बहनों या महिलाओं को बांधने के लिए भी तरह-तरह की खूबसूरत राखियां बिक रही हैं, जिन्हें ब्रेसलेट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.