8 Dec 2022 By: Aajtak.in

जुड़वां बहनों की जुड़वां भाइयों से हुई शादी! देखें PHOTOS 

पश्चिम बंगाल के बर्दवान में जुड़वां भाइयों और जुड़वां बहनों की शादी एक साथ हुई. 

Pic Credit: urf7i/instagram

लव- अर्पिता और कुश- परमिता की शादी पूर्व बर्दवान के कुरमुन गांव में हुई. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बचपन से दोनों बहनों की पढ़ाई, घूमना-फिरना, बड़ा होना सब कुछ एक साथ हुआ. 

Pic Credit: urf7i/instagram

दोनों ने बर्दवान के भतार गर्ल्स स्कूल से पढ़ाई की और एक ही कॉलेज से ग्रेजुएशन भी किया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

दोनों बचपन से एक साथ बड़ी हुईं. इसलिए उनकी इच्छा थी कि शादी भी एक ही घर में हो. 

Pic Credit: urf7i/instagram

लड़कियों के घरवालों को संयोग से कुरमुन गांव के लव पाकरे और कुश पाकरे मिले. 

Pic Credit: urf7i/instagram

दोनों परिवार आपस में बैठे और रिश्ता तय हो गया. 5 दिसंबर को एक ही मंडप में शादी हो गई.

Pic Credit: urf7i/instagram

लव और कुश एक ही कंपनी में काम करते हैं. बर्दवान में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. 

Pic Credit: urf7i/instagram