शामली (यूपी) के कैराना के रहने वाले अजीम मंसूरी का हापुड़ की बुशरा के साथ निकाह हो गया.
27 वर्षीय अजीम 2.3 फुट के हैं. वहीं, बुशरा की लंबाई करीब तीन फुट है.
दोनों ही शादी के बाद बहुत खुश नजर आए.
कैराना से हापुड़ बारात गई. दोनों परिवारों के सामने बड़ी ही खुशी के साथ दोनों का निकाह कराया गया.
हापुड़ के मजीदपुरा में रहने वाली बुशरा बी. कॉम की पढ़ाई कर रही हैं.
बुशरा ने कहा उनको अजीम बहुत पसंद हैं. वहीं अजीम भी अपनी बेगम को एकटक देखते रह गए.
दोनों का निकाह देखने के लिए लोगों का रेला बुशरा के घर नजर आया.
सोशल मीडिया पर चर्चित होने की वजह से इस निकाह को पुलिस सुरक्षा में संपन्न कराया गया.
Pic Credit: urf7i/instagramबता दें जब अजीम का निकाह नहीं हो रहा था तो वह हाथ में पोस्टर लेकर कैराना के एसएचओ के पास पहुंचे और कहा कि मेरी शादी करा दो, मेरी दुआएं ले लो.