5 April, 2022

 बेगम बुशरा को एकटक देखते ही रह गए 2.3 फुट के अजीम

शामली (यूपी) के कैराना के रहने वाले अजीम मंसूरी का हापुड़ की बुशरा के साथ निकाह हो गया.

Pic Credit: urf7i/instagram

27 वर्षीय अजीम 2.3 फुट के हैं. वहीं, बुशरा की लंबाई करीब तीन फुट है.

Pic Credit: urf7i/instagram

दोनों ही शादी के बाद बहुत खुश नजर आए. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कैराना से हापुड़ बारात गई. दोनों परिवारों के सामने बड़ी ही खुशी के साथ दोनों का निकाह कराया गया.

Pic Credit: urf7i/instagram

हापुड़ के मजीदपुरा में रहने वाली बुशरा बी. कॉम की पढ़ाई कर रही हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

 बुशरा ने कहा उनको अजीम बहुत पसंद हैं. वहीं अजीम भी अपनी बेगम को एकटक देखते रह गए.

Pic Credit: urf7i/instagram

दोनों का निकाह देखने के लिए लोगों का रेला बुशरा के घर नजर आया.

Pic Credit: urf7i/instagram

सोशल मीडिया पर चर्चित होने की वजह से इस निकाह को पुलिस सुरक्षा में संपन्न कराया गया.

Pic Credit: urf7i/instagram

बता दें जब अजीम का निकाह नहीं हो रहा था तो वह हाथ में पोस्टर लेकर कैराना के एसएचओ के पास पहुंचे और कहा कि मेरी शादी करा दो, मेरी दुआएं ले लो.

Pic Credit: urf7i/instagram