इस परिवार के लिए  'काल' बना 

नाग-नागिन का जोड़ा

25 Sep  2023

Aajtak.in

यूपी के प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोटवा के धधुआ गाजन गांव में रहने वाले परिवार पर नाग-नागिन ने कहर बरपाया. 

17 सितंबर 2023 को सांप ने दो सगे भाइयों 9 साल के अगम यादव और 7 साल के अर्णव को डस लिया.  शरीर में जहर फैलने के लिए कारण दोनों की मौत हो गई. इस दौरान बच्चों का पिता दूसरे शहर में था. मां ने नाग-नागिन को देखा था.

20  सितंबर को नाग-नागिन के जोड़ ने बच्चों के पिता बबलू पर हमला किया. हालांकि, सांप बबलू को डस नहीं सके. मगर, सांपों को देखकर बबलू की तबीयत बिगड़ गई. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

नाग-नागिन के इस जोड़े के कारण पूरे गांव में हंगामा मच गया. बच्चों की मौत और पिता की तबीयत बिगड़ने से पीड़ित परिवार में मातम छा गया. वहीं, गांववाले भी चिंता में पड़ गए.

स्थानीय सपेरों ने इस जोड़ को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तीन दिन तक नाग-नागिन उनकी पकड़ में नहीं आ सके.

कानपुर से बुलवाए गए सपेरों ने कई घंटे तक सांपों की तलाश की. 

कड़ी मशक्कत के बाद सपेरों ने इस नाग-नागिन के जोड़े को पकड़ा है.

इन जोड़े ने एक परिवार के चिरागोंं को बुझा दिया. बेटों की मौत और पति का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद से महिला बेसुध सी है. गांव में सन्नाटा फैला हुआ है. हर तरफ इस मामले की चर्चा है.