18 dec 2024
credit: x/@arvindchotia
इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो लड़कियां सड़क पर बुरी तरह लड़ रही हैं.
राह चलते एक लड़की ने पुराने विवाद को लेकर दूसरी लड़की पर तंज किया जिसके बाद ये झगड़ा शुरू हुआ है.
वे इतनी बुरी तरह लड़ रही हैं कि न तो उन्हें कपड़ों का होश है न ही भाषा का.
ढेर सारी मार कुटाई के बाद आस पास से गुजर रहे लोग उन्हें रोकने और समझाने की कोशिश करते हैं.
मुश्किल से झगड़ा खत्म होता है लेकिन सड़क पर वाहनों का जाम लग चुका है.
अपशब्दों के चलते वीडियो को म्यूट किया गया है.
हालांकि ये वाडियो कब और कहां का है ये नहीं कहा जा सकता है लेकिन फिलहाल वायरल है.
वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं जिसमें कुछ मजे ले रहे हैं तो कुछ लड़कियों को बेहद गलत बता रहे हैं