30 Nov 2024
credit: x@gharkekalesh
इन दिनों दिल्ली मेट्रो में झगड़े का एक और वीडियो वायरल हुआ है.
इसमें दो आदमी मेट्रो कोच के अंदर बुरी तरह से भिड़ गए हैं.
झगड़ा किस बात है ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन दोनों एक दूसरे की कुटाई में कोई कसर नहीं छोड़ रहे.
आस पास लोग उन्हें अलग करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे मानने को तैयार नहीं दिख रहे.
एक शख्स लड़ते हुए दूसरे को धक्का देकर गिरा भी देता है.कोच में बैठी महिलाएं इन्हें गिरता पड़ता देख चीख रही हैं.
हालांकि ये वीडियो कब का है ये नहीं कहा जा सकता लेकिन इस समय काफी वायरल है.