07 Dec 2024
Credit: x@MeenaRamesh91
सोशल मीडिया पर रोज बहुत कुछ देखने को मिल जाता है जो कभी हैरान करता है तो कभी डरा देता है.
हाल में एक वीडियो सामने आया जिसमें दो लोग ऊंट जैसे भारी-भरकम जानवर को बाइक पर बैठाकर ले जा रहे हैं.
एक ऊंट, वो भी बाइक पर? ये नजारा कतई आम नहीं है. वायरल वीडियो देखकर लोग हैरान हैं.
ये वीडियो कब और कहां का है ये नहीं कहा जा सकता और aajtak.in इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
वीडियो सड़क पर चलती बाइक के पीछे से किसी राहगीर ने बनाया है.
पोस्ट के कमेंट में कई लोग इसे एआई जैसा दिखने वाला असली नजारा बता रहे हैं.
वहीं कई लोग कह रहें हैं कि भाई ये किया कैसे, इसे बाइक पर बैठाया कैसे?