देखें कैसा है नेचर हिल रिजॉर्ट, जिसे सरकार ने किया जमींदोज

By Aajtak.in

3 March 2023

राजस्थान में दो करोड़ रुपए की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार निलंबित ASP दिव्या मित्तल के उदयपुर स्थित नेचर हिल रिजॉर्ट पर गहलोत सरकार ने बुलडोजर चलवा दिया है. 

CREDIT-

बुलडोजर एक्शन के बाद करोड़ों रुपए कीमत का रिजॉर्ट मलबे में तब्दील हो गया. आरोप है कि दवा व्यापारी को इसी रिजॉर्ट पर बुलाकर रिश्वत के लिए डराया-धमकाया गया था.

आरोप है कि दिव्या मित्तल ने ड्रग्स केस से दवा व्यापारी का नाम हटाने के एवज में उदयपुर नेचर हिल रिजॉर्ट में बुलाया था और डरा धमका कर 2 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी. 

रिश्वत का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने रिजॉर्ट को खाली करने के आदेश दे दिए थे. अब यूआईटी के अधिकारी रिजॉर्ट पर बुलडोजर चला रहे हैं. करोड़ों का रिजॉर्ट मलबा हो रहा है.

दिव्या मित्तल की पहली पोस्टिंग उदयपुर में हुई थी. यहां वह कई पदों पर रहीं. इसके बाद टोंक जिले में कुछ महीने रहीं. टोंक के बाद उन्हें अजमेर एसओजी की एसपी बनाया गया. दिव्या मित्तल वहां रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार कर ली गईं.

दिव्या मित्तल साल 2021 में ड्रग्स बरामदगी को लेकर जांच कर रही थीं. परिवादी का उसी ड्रग्स केस में नाम था, जिसे हटाने के एवज में उससे दो करोड़ की रिश्वत मांगी गई थी. 

आरोप है कि दवा व्यापारी ने जब कहा कि दो करोड़ रुपए ज्यादा हैं, कम कर लो. इस पर दिव्या मित्तल ने कहा था कि यह सब्जी की दुकान नहीं है, हमें आगे तक पैसा पहुंचाना होता है. 

उदयपुर के इस रिजॉर्ट का मैनेजमेंट उदयपुर पुलिस का बर्खास्त कॉन्स्टेबल सुमित कुमार करता था. सुमित दिव्या मित्तल का खास बताया जा रहा है. 

प्रशासन ने उदयपुर में स्थित नेचर हिल रिजॉर्ट को खाली करने को कहा था. यूआईटी के अधिकारी रिजॉर्ट पर बुलडोजर चला रहे हैं. करोड़ों का रिजॉर्ट मलबे में तब्दील हो रहा है.