मध्य प्रदेश के उज्जैन में चल रही है कुमार विश्वास की रामकथा.

By: Aajtak.in

Pic Credit: facebook/KumarVishwas

22 February 2023

रामकथा में भाजपा के कई नेता शामिल हुए. इस दौरान कुमार ने आरएसएस और वामपंथियों पर एक टिप्पणी कर दी.

CREDIT-

कुमार विश्वास ने वामपंथियों को कुपढ़ और आरएसएस को अनपढ़ कह दिया, इसी को लेकर BJP ने विरोध शुरू कर दिया.

उज्जैन में विक्रमोत्सव कार्यक्रम के तहत 21 से 23 फरवरी तक रामकथा हो रही है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पोस्टर फाड़ दिए और कार्यक्रम रोकने की धमकी दी. इसके बाद कुमार विश्वास ने वीडियो जारी कर सफाई दी है.उन्होंने कहा कि मेरे ऑफिस में काम करने वाले बालक को लेकर बात कही थी, जिसे गलत समझा गया.

उज्जैन नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष सोनू गहलोत ने कहा कि कुमार विश्वास ने 100 साल पहले बने संगठन पर अनर्गल टिप्पणी की है. हम इसका विरोध करते हैं. यदि माफी नहीं मांगी तो कार्यक्रम रोक देंगे.

कुमार ने कहा कि कथा में मैं जो बोल रहा हूं, यदि आप उसे किसी नए अर्थ में समझेंगे तो उसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं हूं. यदि आपकी सामान्य बुद्धि में यह प्रसंग किसी और तरीके से चला गया है तो उसके लिए मुझे माफ करें.

कुमार विश्वास ने एक नया वीडियो जारी कहा है कि दो ढाई घंटे में जो उत्सवधर्मी हो, जो अच्छा हो, जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की कथा से नवनीत निकल सके, उसे लेने की कोशिश करें.