राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश की हत्या, अतीक अहमद पर आरोप
By: Aajtak.in
24 February 2023
उमेश की 24 फरवरी 2023 को गोलियों और बमों से हमला कर हत्या की गई. साथ में मौजूद एक गनर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर है. उमेश बहुचर्चित बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह थे.
CREDIT-
उमेश पर कई बार हमले का प्रयास हुआ. 28 फरवरी 2008 को अपहरण कर मारपीट की गई. धमकी मिली की गवाही दी तो मार दिया जाएगा. उन्होंने अतीक, अशरफ समेत कई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
इलाहाबाद पश्चिमी के बसपा विधायक राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को सुलेमसराय में गोली मारकर हत्या की गई थी. शादी के नौ दिन बाद उन पर जानलेवा हमला किया गया था.
राजू की पत्नी पूजा पाल ने इस हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद, उनके छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. साथ ही राजनीति में भी कदम रखा.
कौशांबी की चायल सीट से सपा विधायक हैं.वह इसी सीट से 2007 और 2012 में विधायक बनीं थी. उन्होंने पति की मौत का राजनीतिक बदला लिया. वह अब भी इस केस को लड़ रही हैं.
उमेश राजू पाल की पत्नी पूजा की सगी बुआ का लड़का था. उसकी हत्या का आरोप परिवार ने अतीक अहमद पर लगाया था. इस रंजिश की शुरुआत साल 2004 में विधानसभा चुनाव से हुई थी.
तब फूलपुर से अतीक अहमद सपा सांसद बने थे. इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा में हुए उपचुनाव में अतीक के भाई अशरफ को बसपा के राजू पाल ने हरा दिया था. इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई थी.