8 Dec 2024
By Aajtak.in
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित अष्टलक्ष्मी महोत्सव के फैशन शो में रैंप वॉक किया.
फैशन शो में सिंधिया के साथ ही केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने भी उत्तर-पूर्वी क्षेत्र का चमचमाता एरी सिल्क जैकेट पहना और रैंप पर वॉक किया.
अष्टलक्ष्मी महोत्सव का आयोजन 6 से 8 दिसंबर तक नई दिल्ली में किया गया, जिसका उद्देश्य पूर्वोत्तर के आठ राज्यों की सुंदरता और विविधता को प्रदर्शित करना था.
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने फैशन शो में भाग लेते हुए इसे संस्कृति और रचनात्मकता का उत्सव बताया और पूर्वोत्तर भारत की शैलियों की सराहना की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्घाटन किया और पूर्वोत्तर भारत की संस्कृति और शिल्प की सराहना की.
महोत्सव का उद्देश्य असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और सिक्किम की विविधता और सांस्कृतिक धरोहर को प्रमोट करना था.
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि अष्टलक्ष्मी महोत्सव उत्तर-पूर्वी क्षेत्र की टेक्सटाइल इंडस्ट्री, आर्ट और क्राफ्ट को प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा.
महोत्सव में पारंपरिक हस्तशिल्प, हथकरघा, कृषि उत्पाद और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम शामिल किए गए थे.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुकांत मजूमदार ने यहां आयोजित फैशन शो में भाग लिया.