09 Oct 2024
रिपोर्टः पंकज श्रीवास्तव
शारदीय नवरात्र के अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में विभिन्न थीम पर आधारित दुर्गा पूजा पंडाल सजाए गए हैं, जो शक्ति और भक्ति का संगम दिखा रहे हैं.
यहां शहर के अशोक नगर में तालिबान और अफगानिस्तान के संघर्ष को दर्शाते हुए एक पंडाल बनाया गया है, जिसमें टैंक, हेलीकॉप्टर और मेडिकल सुविधाओं की झलक दिखाई दे रही है.
कर्नलगंज में एक पंडाल बद्रीनाथ धाम की प्रतिकृति प्रस्तुत कर रहा है, जिससे भक्तों को बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन का अनुभव मिल रहा है.
धूमनगंज दुर्गा पूजा पार्क में भारत के तेजस लड़ाकू विमान को थीम बनाकर पंडाल सजाया गया है, जो देश की ताकत का प्रतीक है और दर्शकों का ध्यान खींच रहा है.
दरभंगा कॉलोनी में फोम और थर्माकोल से मेमयार के गोल्डन पैगोडा मंदिर की प्रतिकृति बनाई गई है, जिसे कलकत्ता के कारीगरों ने तैयार किया है.
प्रयागराज के विभिन्न दुर्गा पंडालों में पश्चिम बंगाल के गंगासागर मंदिर की प्रतिकृति भी देखी जा सकती है.
पंडालों में थर्माकोल और फोम से की गई नक्काशी और माता दुर्गा के नौ रूपों की प्रतिमा भक्तों को आकर्षित कर रही है.
दूर-दूर से लोग इन थीम आधारित पंडालों को देखने आ रहे हैं और माता की मूर्ति के दर्शन कर रहे हैं.
आयोजक देवाशीष दास, देवदत्त बासु और आलोक कुमार चटर्जी ने थीम आधारित इन पंडालों की तैयारियों के बारे में जानकारी दी. श्रद्धालुओं ने कहा कि इस साल के पंडाल अद्वितीय और भव्य हैं.