महंगी होने वाली है बीयर-शराब, बिक्री टाइमिंग में भी बदलाव!
सरकार शराब प्रेमियों को बड़ा झटका देने की तैयारी में है.
उत्तर प्रदेश में नई आबकारी नीति आने के बाद शराब के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है.
बीयर के साथ-साथ ब्रांडेड अंग्रेजी शराब के दाम को बढ़ाए जाने पर भी विचार हो रहा है.
उत्तर प्रदेश में शराब एसोसिएशन की मांग पर दुकानों के खुलने का वक्त भी बढ़ाया जा सकता है.
उत्तर प्रदेश में नई आबकारी नीति को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.
माना जा रहा है कि इस बार सरकार लाइसेंसी दुकानदार के मार्जिन को बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर रही है.
इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश में बीयर, देसी और अंग्रेजी शराब के दाम में बढ़ोतरी हो जाएगी.
उत्तर प्रदेश शराब एसोसिएशन ने आबकारी मंत्री से मिलकर 10 प्वाइंट का एक प्रस्ताव भेजा था.
मार्जिन बढ़ाने के साथ-साथ एसोसिएशन ने दुकान खोलने के टाइम को भी बढ़ाने की मांग की है.
सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे की बजाय रात 11:00 बजे तक दुकान खोलने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.
दुकानदारों की मांगों और बढ़े राजस्व के लक्ष्य को देखते हुए 2 साल बाद बीयर के दामों में भी बढ़ोतरी की जा सकती है.