पंजा लड़ाते हुए आई कड़ाक की आवाज, शर्त के चक्कर में टूट गया हाथ, VIDEO

05 December 2024

credit: जगत गौतम 

यूपी के मुरादाबाद में 10 हज़ार रुपये की शर्त में क़ासिम नाम के एक युवक का बुरा हादसा हो गया.

सामने आए वीडियो में वह किसी के साथ पंजा लड़ाता दिख रहा है.

अचानक के कड़ कड़ की आवाज आती है और फिर वह घबराकर खड़ा होता.

अपने हाथ को ढीला छोड़ता है तो देखता है कि वह टूट चुका है.  

घटना के बाद दोनों पक्षों में विवाद भी हो गया था. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने 60 हजार रुपये में समझौता करा दिया.

लेकिन इसका वीडियो वायरल है और डरा देने वाला है.