By Sharad Malik
शामली के ढाई फीट के चर्चित अजीम मंसूरी ने अपनी तीन फीट की बेगम बुशरा के साथ वोट डाला.
इस दौरान अजीम और उसकी पत्नी को देखने के लिए मतदान केंद्र पर भीड़ उमड़ पड़ी.
वोट डालने के बाद अजीम ने कहा कि उन्होंने हिंदू-मुस्लिम एकता के नाम पर मत का इस्तेमाल किया है.
अजीम ने कहा कि वह चाहता है कि नगर का विकास हो और हिंदू-मुस्लिम भाईचारा बना रहे.
ढाई फीट के अजीम अपनी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहे थे
उन्होंने पीएम मोदी और समलान खान से शादी कराने की गुहार लगाई थी.
इसके बाद मजीदपुरा की रहने वाली 3 फीट की बुशरा से अजीम की शादी हुई थी.
उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के नौ मंडलों में वोटिंग हुई.