UP लेखपाल एग्जाम में ऐसे हो रही थी नकल, देखें VIDEO
उत्तर प्रदेश में एसटीएफ ने राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी फैलाने वाले सॉल्वर गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.
इस मामले में अब तक एसटीएफ ने 21 लोगों को अरेस्ट किया है. वहीं कानों में ब्लूटूथ लगाकर लेखपाल परीक्षा दिए जाने का वीडियो भी सामने आया है.
आज, 1 अगस्त यूपी में हुई लेखपाल भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग की धरपकड़ के लिए यूपी एसटीएफ ने कई जगह छापेमारी की है.
एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने 10 लाख रुपये में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर परीक्षा पास कराने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.
वाराणसी के चेतगंज इलाके से भी सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा बरेली में भी दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा सॉल्वर पकड़ा गया है.
एसटीएफ ने कानपुर के नवाबगंज से गिरफ्तार किए गए करण कुमार से नकल की पूरी कहानी समझी है.
करण को डीपीएस इंटर कॉलेज से पकड़ा गया है. पूछताछ के दौरान करण ने एसटीएफ को बताया कि उसे एक ब्लूटूथ डिवाइस दिया गया था.
यह डिवाइस इतना छोटा था कि कान में लगाने के बाद नजर नहीं आता था. डिवाइस का माइक एटीएम कार्ड जैसी चिप में लगा था. इस कार्ड को बनियान में गले के नीचे रखा गया था.
करण ने बताया कि परीक्षा शुरू होते ही प्रत्येक प्रश्न को धीरे-धीरे पढ़ रहा था. एक सॉल्वर केंद्र के बाहर था, जो सवाल सुनने के बाद सवालों के उत्तर दे रहा था.
एसटीएफ ने उस सॉल्वर को भी पकड़ने की कोशिश की, जिसने पेपर हल करने में मदद की. हालांकि वह फरार हो गया. एसटीएफ उसकी तलाश कर रही है.