UP लेखपाल एग्जाम में ऐसे हो रही थी नकल, देखें VIDEO

उत्तर प्रदेश में एसटीएफ ने राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी फैलाने वाले सॉल्वर गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.

File Photo

इस मामले में अब तक एसटीएफ ने 21 लोगों को अरेस्ट किया है. वहीं कानों में ब्लूटूथ लगाकर लेखपाल परीक्षा दिए जाने का वीडियो भी सामने आया है.

Pic Credit: Santosh Sharma

आज, 1 अगस्त यूपी में हुई लेखपाल भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग की धरपकड़ के लिए यूपी एसटीएफ ने कई जगह छापेमारी की है.

Pic Credit: Santosh Sharma

एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने 10 लाख रुपये में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर परीक्षा पास कराने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Pic Credit: Santosh Sharma

वाराणसी के चेतगंज इलाके से भी सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा बरेली में भी दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा सॉल्वर पकड़ा गया है.

एसटीएफ ने कानपुर के नवाबगंज से गिरफ्तार किए गए करण कुमार से नकल की पूरी कहानी समझी है.

Pic Credit: Santosh Sharma

करण को डीपीएस इंटर कॉलेज से पकड़ा गया है. पूछताछ के दौरान करण ने एसटीएफ को बताया कि उसे एक ब्लूटूथ डिवाइस दिया गया था.

Pic Credit: Santosh Sharma

यह डिवाइस इतना छोटा था कि कान में लगाने के बाद नजर नहीं आता था. डिवाइस का माइक एटीएम कार्ड जैसी चिप में लगा था. इस कार्ड को बनियान में गले के नीचे रखा गया था.

Pic Credit: Santosh Sharma

करण ने बताया कि परीक्षा शुरू होते ही प्रत्येक प्रश्न को धीरे-धीरे पढ़ रहा था. एक सॉल्वर केंद्र के बाहर था, जो सवाल सुनने के बाद सवालों के उत्तर दे रहा था.

Pic Credit: Santosh Sharma

एसटीएफ ने उस सॉल्वर को भी पकड़ने की कोशिश की, जिसने पेपर हल करने में मदद की. हालांकि वह फरार हो गया. एसटीएफ उसकी तलाश कर रही है.

Pic Credit: Santosh Sharma
ऐसी ही खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More