UPSC ने CSE 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया. मैनपुरी के सूरज तिवारी (दिव्यांग) ने यूपीएससी परीक्षा में 917वीं रैंक हासिल की है.
2017 में एक ट्रेन हादसे में सूरज में अपने दोनों पैर व एक हाथ को गवां दिया था. 4 महीने तक सूरज का इलाज चला था.
कुछ समय बाद सूरज के एक भाई की भी मौत हो गई थी, लेकिन सूरज ने हिम्मत नहीं हारी और अपने लक्ष्य पर एकाग्र होकर सफलता प्राप्त की.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करके सूरज को शुभकामनाएं दी हैं.
सूरज के पिता राजेश तिवारी, टेलर मास्टर हैं और इनकी एक छोटी सी सिलाई की दुकान कुरावली में है.
UPSC CSE 2022 परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर इशिता किशोर रही हैं.
बिहार के बक्सर की रहने वालीं गरिमा लोहिया दूसरे नंबर पर आई हैं.
तेलंगाना की इंजीनियरिंग स्नातक उमा हरित एन ने इस परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है.