दिया खास संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के अमेरिका दौरे पर हैं. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी को खास टी-शर्ट गिफ्ट की.
इस टी-शर्ट पर AI लिखा है. AI यानी भारत और अमेरिका. टीशर्ट पर लिखा है- The Future is AI, America & India.
ये टी-शर्ट अमेरिकी और भारतीय सीईओ के साथ बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी को दी.
दरअसल, बीते दिन पीएम मोदी ने यूएस कांग्रेस को संबोधित करते हुए AI का नया नाम बताया था.
पीएम ने कहा कि एआई केवल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ही नहीं, इंडिया-अमेरिका के बढ़ते रिश्तों को भी दर्शाता है.
पीएम मोदी ने कहा था, पिछले सात वर्षों में बहुत कुछ बदल गया है, लेकिन भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती को गहरा करने की प्रतिबद्धता वैसी ही है.
उन्होंने कहा था, एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का युग चल रहा है. इस बीच एक और AI (अमेरिका-भारत) में खूब विकास देखने को मिला है.