बाइडेन ने पीएम मोदी को दी 'AI' वाली T-Shirt

दिया खास संदेश

24 June 2023

Credit: Credit Name

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के अमेरिका दौरे पर हैं. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी को खास टी-शर्ट गिफ्ट की. 

PM Modi US Visit

इस टी-शर्ट पर AI लिखा है. AI यानी भारत और अमेरिका. टीशर्ट पर लिखा है- The Future is AI, America & India.

Biden's gift to PM Modi

ये टी-शर्ट अमेरिकी और भारतीय सीईओ के साथ बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी को दी.

Biden-Modi meet CEOs

दरअसल, बीते दिन पीएम मोदी ने यूएस कांग्रेस को संबोधित करते हुए AI का नया नाम बताया था. 

AI T-shirt

पीएम ने कहा कि एआई केवल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ही नहीं, इंडिया-अमेरिका के बढ़ते रिश्तों को भी दर्शाता है.

PM Modi US visit

पीएम मोदी ने कहा था, पिछले सात वर्षों में बहुत कुछ बदल गया है, लेकिन भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती को गहरा करने की प्रतिबद्धता वैसी ही है. 

PM Modi US visit

उन्होंने कहा था, एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का युग चल रहा है. इस बीच एक और AI (अमेरिका-भारत) में खूब विकास देखने को मिला है.

PM Modi US visit