05 Feb, 2023 By: Pallavi Pathak

अमेरिका ने मिसाइल से उड़ाए चीन के संदिग्ध गुब्बारे, देखें वीडियो

China Spy Baloon

अमेरिका के हवाई क्षेत्र (Airspace) पर पिछले कुछ दिनों से चीन के 'जासूसी गुब्बारे' नजर आ रहे थे.

अमेरिका की सेना ने सिंगल ड्राइवर मिसाइल से इन सभी गुब्बारों को शूट डाउन कर दिया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का आदेश मिलते ही US एयरफोर्स ने हाई-टेक F-22 रैप्टर एयरक्राफ्ट की मदद से चीनी गुब्बारे को मार गिराया है.

अमेरिका के साउथ कैरोलिना के समुद्री तट से करीब 9.6 किलोमीटर (6 मील) दूर अटलांटिक महासागर में गुब्बारों को शूट डाउन किया गया ताकि इसके मलबे से किसी को नुकसान न पहुंचे.

 विरोध जताते हुए चीन ने कहा- 'हम चाहते थे कि अमेरिका इस मुद्दे को शांति के साथ हल करे. लेकिन अमेरिका ने हमारे सिविलियन एयरशिप (जासूसी गुब्बारा) को मार गिराया. 

गुब्बारे गिराए जाने पर जो-बाइडेन ने कहा- मुझे गुब्बारे के बारे में जैसे ही बताया गया, मैंने पेंटागन (US रक्षा मंत्रालय का मुख्यालय) को तुरंत गुब्बारा शूट डाउन करने के आदेश दिए.

जो बाइडेन के बयान के अनुसार, गोताखोरों के साथ साथ FBI के अधिकारी के साथ अब अमेरिका मलबे को रिकवर करने पर है. 

बता दें कि चीन का यह गुब्बारा अमेरिका के एक न्यूक्लियर मिसाइल क्षेत्र के ऊपर था. शक होने के कारण अमेरिका ने इसे गिराने का फैसला लिया.

Click Here