उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण आखिरी दौर में है.
दावा है कि साल 2024 के अंत तक यहां उड़ानें शुरू हो जाएंगी. प्रोजेक्ट से जुड़े नए अपडेट्स हैं.
इस वक्त एक हजार से ज्यादा मजदूर यहां काम कर रहे हैं. इनमें में 60 परसेंट मजदूर स्थानीय हैं.
इस एयरपोर्ट पर भारत और खासकर यूपी की संस्कृति की झलक दिखाई पड़ेगी.
टर्मिनल की बाहरी कोर्ट की सीढ़ियां वाराणसी और हरिद्वार के मशहूर घाटों से प्रेरित हैं.
पीएम मोदी ने इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया था. एयरपोर्ट को अंदर से हवेली का रूप दिया जाएगा.
यहां एक ऐसा कोर्टयार्ड तैयार किया जाएगा जो किसी पुराने घर के आंगन जैसा महसूस कराएगा.
इतना ही नहीं यूपी की महत्वपूर्ण नदियों की धारा की तर्ज पर लहरदार छत भी बनाई जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर करे.
अधिकारियों के मुताबिक, हम आम लोगों के लिहाज से भी एयरपोर्ट को सुविधाजनक बनाएंगे.