लखनऊ में राजभवन में फूलों के थीम पर फैशन शो का आयोजन किया गया.
Pic Credit: urf7i/instagramफैशन डिज़ाइनर अस्मा हुसैन के डिजाइन किए हुए ड्रेसेज में मॉडल्स ने प्रकृति प्रेम का संदेश दिया.
Pic Credit: urf7i/instagramइस फैशन शो में फूलों और पत्तों के प्रयोग से बनीं ड्रेस विशेष आकर्षण का केंद्र रही.
Pic Credit: urf7i/instagramफैशन शो की मुख्य अतिथि यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल रहीं.
Pic Credit: urf7i/instagramये सभी परिधान अस्मा हुसैन इन्स्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की छात्राओं ने तैयार किए थे.
Pic Credit: urf7i/instagramफ्लावर थीम पर फैशन शो में प्रदर्शित परिधानों में लखनऊ की नज़ाकत की झलक भी दिखी.
Pic Credit: urf7i/instagramलखनवी चिकनकारी दुनिया भर में मशहूर है. इससे सजे वस्त्रों पर मॉडल्स ने फूलों के गहने पहने.
Pic Credit: urf7i/instagramअस्मा हुसैन के मुताबिक अवध की इतिहास में फूलों के गहनों का भी जिक्र हुआ है.
Pic Credit: urf7i/instagramकलाकारों के कथक नृत्य ने भी फैशन शो में समा बांधा.
Pic Credit: urf7i/instagram