जब घरों की तरफ बढ़ा टूटते पहाड़ का मलबा! देखें डराने वाला VIDEO

Byline: अंकित शर्मा

28 June 2023

मॉनसून की बारिश अपने साथ आफत लेकर आई है. पहाड़ों पर बारिश के चलते लैंडस्लाइड की खबरें सामने आ रही हैं. 

हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक पहाड़ों पर आफत बरस रही है. इससे आम जन-जीवन भी अस्त-व्यस्त हो रहा है. 

लैंडस्लाइड की ताजा घटना उत्तराखंड की है. यहां आज सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर चमोली के छिनका इलाके में भूस्खलन देखने को मिला. 

लैंडस्लाइड का जो वीडियो सामने आया है वो बेहद डराने वाला है. वीडियो में देखा जा सकता है कैसे अचानक पहाड़ का टुकड़ा बद्रीनाथ हाइवे पर आ गिरा. 

पुलिस कंट्रोल रूम की मानें तो इस लैंडस्लाइड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.