उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं. हरिद्वार में यमुना का स्तर खतरे के निशान के पार है.
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र में मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया है जिसके चलते कोह नदी का पुल बह गया.
मालन नदी के तेज बहाव में कई लोग फंस गए. साथ ही शहर के नालों का बहाव भी काफी तेज है.
बरसाती नाले में बही कार कोटद्वार सुखरौ नदी में दिखाई दी.
पुल के बहने से आस-पास रहने वाले लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है साथ ही भूस्खलन की वजह से कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है.
देवीघर के पास ऋषिकेश केदारनाथ राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा बह जाने की वजह से रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ राजमार्ग बाधित हो गया है.
IMD ने देहरादून टेहरी पौड़ी चंपावत नैनीताल और हरिद्वार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
फिलहार देहरादून में बादल छाए हुए हैं लेकिन अभी भी बारिश का खतरा टला नहीं है. मौसम विभाग ने इस पूरे हफ्ते देहरादून में बारिश होने का अनुमान लगाया है.