हिमाचल-उत्तराखंड लैंडस्लाइड में अब तक 19 लोगों की मौत, युद्ध स्तर पर चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

02 August 2024

हिमाचल प्रदेश में बुधवार आधी रात को बादल फटने से ऐसी तबाही हुई कि मलबे और चट्टानों के साथ आए तेज रफ्तार सैलाब में घर, दुकान, पुल और सड़कें सब बह गए.

इसमें 7 लोगों के शव मिले हैं और कई लोग लापता हैं जिनकी खोज में रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर चल रहा है.

सात शव में तीन-तीन शिमला और मंडी में और एक कुल्लू से बरामद किया गया है. वहीं, शिमला के स्माइच गांव से 34 लोगों के लापता होने की खबर है, जिनमें 18 महिलाएं, बच्चे और 16 पुरुष शामिल हैं.

सात शव में तीन-तीन शिमला और मंडी में और एक कुल्लू से बरामद किया गया है. वहीं, शिमला के स्माइच गांव से 34 लोगों के लापता होने की खबर है, जिनमें 18 महिलाएं, बच्चे और 16 पुरुष शामिल हैं.

तबाही का मंजर उत्तराखंड में भी देखने को मिला. अलग अलग हादसों में 24 घंटे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसमें टिहरी में 3, देहरादून में 4 कांवडियां डूब गए, रूड़की में 2, हरिद्वार में 2, केदारनाथ में 1 और चमोली में 1 शख्स की मौत हो गई.

केदारनाथ यात्रा मार्ग बारिश और भूस्खलन की वजह से कई जगहों पर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके बाद यात्रा पर रोक लगा दी गई है.

यात्रियों को अब दुर्गम रास्तों से नीचे उतारा जा रहा है.पौड़ी, अल्मोड़ा और बागेश्वर में भी बारिश ने काफी तबाही मचाई है.