राहुल सिंह दरम्वाल
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में लगातार हो रही भारी बरसात के बाद यहां के अलग-अलग हिस्सों में बारिश ने हाहाकार मचा रखा है.
ऐसे में हल्द्वानी, रामनगर, लालकुआं में जहां बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है तो वहीं रामनगर से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर बसे दर्जनभर गांव में बारिश आफत लेकर आई है.
पाटकोट, भलौन और ओखलढूंगा, पट्टी, अमगढी, डॉन परेवा क्षेत्र और आसपास की कई जगह में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने बरसाती नालों के तेज बहाव ला दिया है.
बहुत तेज बारिश होने के कारण देर रात बरसाती नालों के साथ ही साथ बड़े-बड़े बोल्डर, मलवा पत्थर आने से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है, जहां फसलों के साथ ही साथ खेत भी बह गए हैं.
बड़े-बड़े टैंकर और ट्रैक्टर इस मलबे में फंस गए हैं. इन तस्वीरों से आप देख सकते हैं कि भयानक बारिश ने और किस तरह से यहां पानी ने हाहाकार मचा दिया है, जिसमें बड़ी-बड़ी मशीनें और ग्रामीणों के घरों को नुकसान हुआ है और पानी छतों तक जा पहुंचा है.
जिलाधिकारी ने बताया है कि प्रशासन की नजर लगातार बनी हुई है. प्रशासन की कई टीमें इस क्षेत्र में लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं. साथ ही प्रभावितों को मुआवजा के साथ-साथ राशन और अन्य राहत सामग्री भी प्रशासन लगातार दे रहा है.